राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के बाद अब यूजीसी नेट की परीक्षा में नकल के आरोप लगे है। शुक्रवार को जयपुर के बरकत नगर स्थित नितिन गर्ल्स स्कूल में यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। परीक्षा देने पहुंचे कुछ छात्रों का आरोप है कि पहली पारी के पेपर के दौरान कुछ छात्र मोबाइल फोन के साथ परीक्षा देते नजर आए। इसका वहां मौजूद दूसरे छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने समझाकर मामला शांत करवाया।
नितिन पब्लिक स्कूल में आज यूजीसी नेट की पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होनी थी। इसके लिए छात्रों को 7:30 से एंट्री दी जानी थी, लेकिन 8:15 तक स्कूल प्रशासन ने छात्रों को एंट्री नहीं दी। फिर आनन-फानन में 8:30 बजे छात्रों को एंट्री देकर 9:00 बजे पेपर शुरू कराया।
पेपर शुरू होने के लगभग 30 मिनट बाद छात्रों ने नकल का आरोप लगाते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने कहा- पेपर के दौरान छात्रों को मोबाइल ले जाने दिया गया है। इससे वह मोबाइल के जरिए अपने सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं। वहीं, परीक्षा हॉल में कोई टीचर भी नहीं है। इसकी वजह से कुछ छात्र ग्रुप बनाकर नकल कर रहे हैं। ऐसे में पेपर रद्द किया जाना चाहिए।
नकल का आरोप लगाते छात्रों ने एक वीडियो भी बनाया। वीडियो सामने आते ही स्कूल मैनेजमेंट ने पेपर को रद्द करने की बात कहकर छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद लगभग 11:00 बजे स्कूल प्रबंधन ने एक बार फिर छात्रों को पहली पारी का पेपर देने के लिए बुलाया। छात्रों ने पूछा क्या नए सिरे से पेपर लिया जाएगा, तो स्कूल मैनेजमेंट ने पुराने पेपर को ही फिर से लेने की बात कही। इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों के विरोध को देख स्कूल मैनेजमेंट के लोग भी मौके से भाग गए। कुछ देर बाद बजाज नगर थाना पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों को बाहर निकाला।
इस पूरे मामले के बाद स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है। हालांकि छात्रों से स्कूल प्रबंधन द्वारा पहली पारी का पेपर रद्द करने की बात कही गई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देशभर में 3 से 6 मार्च तक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो के लिए योग्यता पाते हैं।
