भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट गुरुवार सुबह 9:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। इंदौर टेस्ट के बाद अब अहमदाबाद की पिच चर्चा में है। मैच में पिच के बर्ताव को लेकर सस्पेंस है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को मुकाबले से 48 घंटे पहले भी नहीं पता है कि मैच किस पिच पर खेला जाएगा। स्मिथ ने कहा, मैंने पिच क्यूरेटर से पूछा कि किस पिच पर मैच होगा। इस सवाल पर मुझे कोई जवाब नहीं मिला। पिच क्यूरेटर ने दो पिच तैयार की हैं। एक काली मिट्टी वाली है और एक लाल मिट्टी वाली।
स्मिथ पिच की वजह से प्लेइंग इलेवन को लेकर असमंजस में हैं। लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाएगी। वहीं, काली मिटटी स्पिनर फ्रेंडली है। स्मिथ ने कहा- भारत की पिच पर 11 पारियां सिर्फ 6 दिन में खत्म हो गईं। यहां स्पिनर्स को थोक में विकेट मिल रहे हैं। हमने पिछली बार स्पिनर्स के दम पर ही मैच जीता था।
अहमदाबाद स्टेडियम में 2 पिचों को कवर किया गया है। एक पिच पर घास है और इस पर लगातार पानी डाला जा रहा है। वहीं, दूसरी पिच पर घास कम है और वह हल्की सूखी नजर आ रही है। भारत में सूखी पिचों पर पहले दिन से बॉल टर्न होना शुरू कर देती है और स्पिनर्स को मदद मिलने के साथ बैटर्स को परेशानी होती है।
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार दोपहर केवल एक पिच का निरीक्षण किया। वह पिच काली मिटटी वाली थी। लाल मिटटी वाली पिच ढकी हुई है। द्रविड़ ने कहा- मुझे नहीं पता कि दूसरी पिच क्यों ढकी हुई है। दूसरी पिच के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
देखा जाए तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को नागपुर और दिल्ली टेस्ट में एकतरफा हार मिली, लेकिन इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उतरी कंगारू टीम ने भारत को चारों खाने चित्त कर दिया। वैसे, रेगुलर टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से चौथे टेस्ट का हिस्सा भी नहीं होंगे। ऐसे में स्मिथ एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे। भारत में उनके नाम वैसे भी 2 टेस्ट जीतने और एक ड्रॉ कराने का रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां अपनी कप्तानी में 2 ही टेस्ट हारे हैं। ऐसे में उनकी कप्तानी टीम इंडिया के लिए एक बार फिर चुनौतीपूर्ण हो सकती है।
