जयपुर में एक महिला जज को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात ये कि बदमाश जज को ब्लैकमेल करने कोर्ट तक पहुंच गया।
जज ने पहली बार में रिपोर्ट नहीं दी, तो आरोपी उनके घर तक पहुंच गया। दोनों बार महिला जज को धमकाने के लिए उनके कोर्ट और सरकारी आवास पर बदमाश ने पार्सल भेजे। बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी भी दे दी। पार्सल में मिठाई का डिब्बा, शगुन का एक रुपए का सिक्के वाला लाल लिफाफा और पीले रंग का लिफाफा भेजा गया।
बदमाश की ओर से जज के कोर्ट और सरकारी आवास पर दो बार पार्सल से धमकी भरा पत्र भेजा गया। इसमें महिला जज से 20 लाख रुपए मांगे गए हैं। साथ ही एडिट कर बनाई गई अश्लील फोटो भेजकर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित जज की ओर से जयपुर कमिश्नरेट में इस बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
रिपोर्ट में बताया कि पत्र में महिला जज की ट्रेवल्स डेट-टाइम के साथ ही गाड़ी के बारे में लिखा गया है। बदमाश ने लिखा- तुम कहां हो, कहां आती-जाती हो- सब पर नजर है। तेरे पर हमारी पूरी नजर है, इसलिए अपने और पति-बच्चों की सलामती चाहती हो तो 20 लाख रुपए तैयार रख।
महिला जज ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने महसूस किया कि उनके कोर्ट आने-जाने के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग वाहनों से उनका पीछा किया जाता है। उनकी हर गतिविधी, वे कहां आती-जाती है, कब अवकाश पर है, इस पर नजर रखी जाती है। इसमें कई लोग शामिल है। महिला जज ने आशंका जताई है कि यदि तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उनकी और उसके पति व बच्चों की जान को खतरा है।
महिला जज ने रिपोर्ट में बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति व उसकी गैंग ने 20 लाख रुपए हासिल करने के इरादे से उन्हें जान से मारने और सोशल मीडियो से फोटो की मोर्फिंग कर उसका अश्लील यूज कर बदनाम करने की धमकी दी है।
कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए शातिर के हुलिए के आधार पर पुलिस उसकी पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस की टीमें साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है। साइबर टीम महिला जज के सोशल मीडिया अकाउंट पर सर्च करने वाले आईपी एड्रेस को भी ट्रेस कर बदमाश की तलाश में जुटी हैं।
