राजस्थान में वकीलों की हड़ताल 21 मार्च तक जारी रहेगी। तबतक राज्यभर के वकील न्यायिक कार्यों का स्वैच्छिक बहिष्कार करते रहेंगे। हालांकि सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लाए जाने से 13 मार्च को प्रस्तावित विधानसभा घेराव स्थगित कर दिया गया है।
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन, जोधपुर के महासचिव गिरधर सिंह भाटी की ओर से आज जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन, जोधपुर तथा राज्य के सभी बार संघों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किए जाने मांग पर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखा जाएगा। हालांकि 9 मार्च को हुई वर्चुअल बैठक में राज्य सरकार द्वारा बिल लाने का सकारात्मक निर्णय लेने के मद्देनजर 13 मार्च को विधानसभा का घेराव नहीं किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार वर्चुअल बैठक के फैसले के अनुरूप 21 मार्च को यह बिल विधानसभा में परित होना है। लिहाजा, तबतक वकील आंदोलन जारी रखेंगे। यदि उस दिन बिल पारित नहीं हुआ तो वकीलों की संयुक्त संघर्ष समिति आंदोलन की भावी रूपरेखा तय करेगी।
