जोधपुर में 16 साल की एक नाबालिग का अपहरण कर 45 साल के उम्रदराज व्यक्ति से शादी कराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने इसके लिए 5 लाख रुपए भी लिए। मामला सामने आने पर पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंचकर बच्ची को हिरासत में ले किया।
बताया जा रहा है कि घरवालों ने बड़ी बेटी से रिश्ता तय किया था। लेकिन, जैसे ही उसने लड़के को देखा वो घर से भाग गई। इस पर घरवालों ने छोटी बेटी की शादी करवा दी। मामला जोधपुर के लोहावट (जोधपुर) थाना क्षेत्र का है।
ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि देर रात टीम को नाबालिग के यहां भेजा गया था, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। शनिवार सुबह 6 बजे दोबारा लोहावट टीम को भेजा। वहां से पुलिस पिता को पकड़ थाने ले आई। देर रात दो बजे पुलिस बीकानेर के केलनसर गांव दूल्हे के यहां पहुंचीं। यहां से बच्ची को बररामद किया गया।
इधर, नाबालिग की बड़ी बहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता, दूल्हे और उसके पिता व एक अन्य के खिलाफ जेजे एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बड़ी बहन ने शिकायत में बताया कि उसकी मौसी गंगा, जो कि उसके घर के पास ही लोहावट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है, ने उसकी शादी 45 वर्षीय युवक के साथ तय कर दी । शादी के लिए लड़का जब घर आया और उसके उम्र का पता चलने पर वह वहां से भाग गई। लेकिन, उसकी छोटी बहन जो 16 वर्ष की है, उसकी शादी लड़के के साथ कर दी। दूल्हा किशन सिंह बीकानेर के जांगलू गांव के पांचू थाना के अगूणा वास का रहने वाला है। बड़ी बहन का कहना है कि उसकी मौसी और मौसा ने 5 लाख रुपए शादी के लिए लिए थे। उसका भी बाल विवाह हुआ था, लेकिन पति की मौत के बाद मौसा-मौसी उसे अपने साथ ले आए और किशन सिंह से रिश्ता तय कर दिया था।
नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि जब पहली बार लड़का दिखाया तो फोटो देखने के बाद उसने मना कर दिया।। इसके बाद भी उसका रिश्ता तय किया। जब वह घर से भाग गई तो छोटी बहन को जबरदस्ती अगवा कर लिया और उसकी 45 साल की उम्र के व्यक्ति से शादी करवा दी। उसने बताया कि वह 10वीं तक पढ़ी है और उसे लगा कि उसके साथ गलत हो रहा है तो वह भाग गई।
जब उसे छोटी बहन की शादी के बारे में पता चला तो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की। उसका कहना है कि थाने में लिखित शिकायत देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र यादव ने बताया कि नाबालिग की बड़ी बहन की ओर से दी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस नाबालिग के पिता, दूल्हा किशन सिंह और उसके परिजन इंद्र सिंह व मेघ सिंह से पूछताछ की जा रही है।
