सुजानगढ को जिला न बनाने का विरोध, रास्ते जाम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक साथ 19 नए जिले बनाने की घोषणा की। इनमें कई ऐसे जिलों की घोषणा हुई, जिनके लिए कोई भी उम्मीद नहीं कर रहा था। चूरू जिले के सुजानगढ़ को जिला बनाने के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी, लेकिन इसको जिला बनाने की घोषणा नहीं की गई। इस कारण सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उग्र आंदोलन शुरू हो गया है। शनिवार को लोगों ने अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद करवा दिए और प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जनहित संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सैकड़ों लोगों ने गांधी चौक पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने सुबह बाजार खुलने ही नहीं दिए। जो दुकानें खुली थीं, उनको भी बंद करवा दिया। सुबह करीब 8 बजे हजारों की संख्या में लोग बोबासर पुलिया पहुंचे और नेशनल हाईवे-58 (फतेहपुर, सीकर से पालमपुर, गुजरात तक) को जाम कर दिया। हाईवे पर दोनों तरफ करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सालासर और सुजनागढ़ जाने वाले रास्ते बंद कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे पर टायर जलाकर विधायक मनोज मेघवाल और सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीदासर और कातर गांव में भी विरोध चल रहा है।

दोपहर करीब 2 बजे एसडीएम मूलचन्द लूणिया बोबासर हाईवे पहुंचे और डीएसपी रामप्रताप विश्नोई के साथ प्रदर्शनकारियों से समझाईश का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने कहा कि जिले की घोषणा से नीचे कुछ भी मंजूर नहीं है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चाहे कितने दिन भी बैठना पड़े, हम जिला घोषित करवा कर उठेंगे। दूसरी तरफ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विधायक विधायक मनोज मेघवाल के आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया और विधायक का पुतला जलाकर जोरदार नारेबाजी। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से विधायक आवास के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। शहर के मुख्य चौराहे पर भारी संख्या में युवा इकट्ठे हो रहे हैं, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।

नेशनल हाईवे 68 पर बोबासर पुलिया के पास प्रदर्शनकारियों ने रोड़ किनारे टैंट लगाकर विरोध कर रहे हैं। बड़ी संख्या में युवा शामिल इस विरोध में शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये हाईवे अनिश्चितकाल के लिए बंद होगा, इसलिए अब यहां खाने पीने का भी प्रबंध कर दिया गया है। हलवाइयों ने काम शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी और राहगीरों के लिए चाय, पानी के साथ खाने की व्यवस्था भी की गई है। खबर है कि छापर रोड मेगा हाईवे को भी जाम कर दिया गया है।

शहर में हो रहे इस प्रदर्शन पर विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि विरोध जायज है। ये लोगों की जन भावना है। हमने जिला घोषित करवाने के प्रयास किए, लेकिन फेल हो गए। उन्होंने कहा, अभी भी मैं सीएम से मिलकर सुजानगढ़ को जिला घोषित करवाने की कोशिश करूंगा।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.