ब्राह्मण सीएम, ईडब्लूएस को सभी आरक्षण लाभ की मांग

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज ब्राह्मण महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत में ब्राह्मण सीएम की मांग उठी। कांग्रेस-भाजपा से 30-30 टिकट बाह्मण समाज को देने की मांग भी की गई। साथ ही ईडब्लूएस आरक्षण में वो सभी लाभ देने पर जोर दिया गया, जो अन्य आरक्षण में मिलते हैं। महापंचायत में देशभर के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होने के लिए पहुंचे। भीड़ अधिक होने से मंच के बाईं तरफ की रेलिंग टूट गई। भीड़ वीआईपी पांडाल में घुसने की कोशिश में थी।

प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जाट महासम्मेलन के बाद आज ब्राह्मणों ने इस आयोजन से अपना शक्ति प्रदर्शन किया। महापंचायत में कई समाजों के नेता भी जुटे। ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधियों के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, गोलमा देवी सहित कई समाजों के नेता महापंचायत में पहुंचे। आयोजकों के अनुसार महापंचायत में चिंतन और मनन करके समाज के भविष्य की योजनाओं पर निर्णय किया गया।

महापंचायत को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण में वह सारे लाभ मिलने चाहिए जो दूसरे आरक्षण में मिलते हैं। हमारे जितने भी सनातन धर्म के मंदिर और धर्म स्थान हैं, उन मंदिरों को सरकारी नियंत्रण में करने का अधिकार नहीं हो। जो हमारे मंदिर सरकारों के नियंत्रण में है, वे मंदिर समाज को वापस लौटाए जाएं। जिस प्रकार वक्फ बोर्ड है उसी तर्ज पर हिंदू रिलिजियस एक्ट होना चाहिए। मंदिरों पर केवल हिंदुओं का अधिकार होना चाहिए।

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि जो एकता आपने दिखाई, इस एकता को ऐसा ही हमेशा बनाए रखना। आज ऐतिहासिक काम यह हुआ है कि भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी हुआ है, यह सब आप की एकता का परिणाम है। सब में यही ऊर्जा और एकता रहनी चाहिए। उन्होंने कहा, मैं आपका भाई हूं। आप मुझे कभी सर मत बोलना। मुझे कभी अश्विनी जी मत बोलना, मुझे केवल अश्विनी भाई बोलना।

इस मौके पर वैष्णव ने घोषणा की कि राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशनों का वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर निर्माण किया जाएगा। इनमें आबू रोड, अजमेर, अलवर, चूरू, रतानिया कला, देशनोक, डेगाना, डीडवाना, फालना, आसलपुर ,जोबनेर, बालोतरा, बांदीकुई, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, भवानीमंडी, भीलवाड़ा, विजयनगर, बीकानेर, बूंदी, चंदेरिया, छबड़ा, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, फतहनगर, गांधीनगर जयपुर, फतेहपुर शेखावाटी, गंगापुर सिटी स्टेशन शामिल हैं।

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कोई भी धर्म में अगर हमारी बहन-बेटी के साथ गलत बर्ताव करता है, तो ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर उठ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने समाज को नसीहत देते हुए कहा हम लोगों को समाज के लोगों की आलोचना और अपास में टांग खिंचाई नहीं करनी चाहिए। 

राजस्थान में ब्राह्मण समाज की 85 लाख से ज्यादा आबादी है। 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर सवर्ण वोट बैंक के चलते हार-जीत का फैसला होता है। राजस्थान में कुल 200 विधायकों में से 18 विधायक ब्राह्मण समाज से आते हैं। राजनीतिक हाशिए से फिर से मुख्यधारा में आने के लिए ब्राह्मण समाज ने यह शक्ति प्रदर्शन किया है। इस महापंचायत के पीछे का उद्देश्य ब्राह्मणों को राजनीति में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी दिलवाना है। ऐसा कहा जाता है कि 40 साल पहले 60 से 70 ब्राह्मण विधानसभा में पहुंचते थे, लेकिन अब संख्या घट कर 18 से 20 पर रह गई है। कई राजनीतिक दल अपनी सियासी समीकरणों को सुलझाने के लिए ब्राह्मणों को कम तवज्जो दे रहे हैं।

विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी ने बताया कि महापंचायत के दौरान मंच पर सिर्फ संत महात्माओं को ही जगह दी गई। इस दौरान दो हेलिकॉप्टर से पूरे जयपुर शहर में पुष्प वर्षा की गई।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.