राजस्थान के डूंगरपुर जिले में प्यार के चक्कर में पड़ कर एक लड़के ने खुद को परीक्षा में फेल में करने का प्लान बना डाला। 12वीं क्लास में पढ़ने वाला यह लड़का अपने स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं क्लास की लड़की से प्यार करने लगा। युवक को डर था कि इस साल 12वीं की परीक्षा पास करने पर उसे प्रेमिका से अलग होना पड़ेगा। लिहाजा उसने फेल होने का प्लान बनाया, ताकि अगले साल अपनी प्रेमिका के साथ पढ़ सके।
योजना के मुताबिक लड़का बुधवार को परीक्षा देने के लिए घर से निकला, लेकिन परीक्षा केन्द्र जाने के बजाय अहमदाबाद भाग गया। वहां से अज्ञात नंबरों से फोन कर पिता को खुद के अपहरण की बात कही। मामला डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके का है।
दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि 17 साल का अनिल (बदला हुआ नाम) अपने नाना के पास रहकर 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा है। उसके पास संस्कृत विषय है। बुधवार को उसका अंग्रेजी (अनिवार्य) का पेपर था। सुबह 7.30 बजे घर से पुंजपुर उच्च माध्यमिक स्कूल में परीक्षा देने के लिए निकला था, लेकिन परीक्षा देने नहीं पहुंचा।
सुबह 8 बजे स्कूल से परिजनों के पास फोन आया और अनिल के स्कूल नहीं आने की बात कही। इस पर परिजन पुंजपुर पहुंचे और उसकी तलाश की। इस दौरान बस स्टैंड की एक दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें अनिल रुमाल खरीदते नजर आया। जब शाम 5 बजे तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने दोवड़ा थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस दौरान परिजनों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए। रात करीब 9 बजे छात्र ने अपने पिता को फोन किया और खुद के अपहृत होने की कहानी सुनाई।
थानाधिकारी ने बताया कि बेटे का फोन आने के बाद रात 10 बजे पिता दोवड़ा थाना पहुंचे और पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद 2 पुलिसकर्मी पिता को लेकर लड़के को पकड़ने के लिए रात 11 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। वहां पुलिसकर्मी गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे छात्र को लेकर दोवड़ा थाना पहुंचे। थाने में पूछताछ के दौरान अपहरण की कहानी झूठी निकली। थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल धारा 363 में मामला दर्ज किया गया है। लड़के को बाल कल्याण समिति को सौंपा दिया है।
