महिला बॉक्सिंग और बैडमिंटन में आज भारत का डंका बज उठा। दिल्ली में खेली जा रही वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने लगातार दूसरे दिन दो गोल्ड मेडल जीते है। शनिवार को जहां नीतू घंघास ने 48 किलो वर्ग में और स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीते थे। वहीं, आज 50 किलोग्राम वर्ग में डिफेंडिंग चैंपियन निकहत जरीन ने भारत को तीसरा स्वर्ण पदक जिताया। चौथा गोल्ड मैडल लवलीना बोरगोहेन जीता। उधर, बैडमिंटन की स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 प्रतियोगिता में भारत की सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मेन्स डबल का खिताब हासिल किया।
वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग में निकहत जरीन दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी हैं। उन्होंने वियतनाम की गुयेन थी टैम को हराया। वहीं 75 किग्रा कटेगरी में लवलीना ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैटलीन पार्कर को मात दी।
बैडमिंटन में सात्विक और चिराग ने बासेल में खेले गए फाइनल मुकाबले में चीन के रेन जियांग यु और टान कियांग को 54 मिनट में 21-19, 24-22 से हराया। सात्विक-चिराग ने पहली बार स्विस ओपन का खिताब अपने नाम किया है। अक्टूबर 2022 में फ्रेंच ओपन सुपर 750 जीत के बाद से उनका यह पहला खिताब रहा।

