यूपी के बड़े गैंगस्टर अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज ले जा रही पुलिस का काफिला राजस्थान के कई शहरों से होकर गुजरा। इस दौरान अतीक की सुरक्षा में इतनी पुलिस तैनात थी कि उसका बड़ा काफिला दिखाई दे रहा था। पुलिस टीम में पांच आईपीएस स्तर के अफसरों के अलावा चालीस पुलिसवालों की टीम अलग से मौजूद रही। यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान में पांच जगहों पर रूका और इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस की टीम यूपी पुलिस के काफिले के साथ रही। राजस्थान के कोटा, बूंदी, चित्तौडगढ़ समेत पांच शहरों से यूपी पुलिस का काफिला गुजरा। इस दौरान जितने भी टोल मिले, किसी पर भी पुलिस का काफिला नहीं रुका। सुरक्षा इतनी मजबूत थी कि जिस गाड़ी में अतीक अहमद था, उस गाड़ी में ऑटोमैटिक हथियार लेकर पुलिसकर्मी बैठे रहे। इस दौरान कोटा, बूंदी, चित्तौडगढ़ की पुलिस भी अतीक को ले जा रही यूपी पुलिस को एस्कोर्ट करती दिखी। यूपी पुलिस की टीम राजस्थान में एक जगह पर दौड़ लगाती भी दिखाई दी।
