आरसीडीएफ ने सरस घी के दाम में 15 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई दर सोमवार रात से लागू होंगी। करीब तीन महीने में आरसीडीएफ घी की कीमतों में 80 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी कर चुकी है। नई दर सभी प्रकार के कंज्यूमर और बल्क पैक्स पर लागू होंगी।
आरसीडीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरस का साधारण घी का 1 लीटर का मोनोकार्टन पैक 558 का तथा कंजूमर पैक अब 573 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर मोनोकार्टन पैक समेत सभी तरह के कंज्यूमर पैक पर 15 रुपए लीटर बढ़ाया गया है। इसी तरह अब साधारण घी का 15 किलो का टिन पैक अब 638 प्रति किलो हो गया है।
जल्द ही शादी विवाह का सीजन शुरू होने वाला है। इसी कारण सरस घी की कीमतों में बढ़ोतरी मानी जा रही है।
