राइट टू हेल्थ बिल के विरोध के बीच बूंदी कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की तारीफ हो रही है। ट्विटर पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वे अपने डॉक्टर होने का फर्ज निभाते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने जिला चिकित्साललय के ट्रोमा वार्ड में दी सेवाएं। डाक्टरों की हड़ताल के चलते आमजन को उपचार में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे, इसके लिए ट्रोमा वार्ड में पहुंचकर देखे मरीज।
सीएम अशोक गहलोत ने भी कलक्टर ड़ॉ. गोस्वामी की तारीफ में ट्वीट किया, ऐसे ही सेवाभाव व समर्पण से चिरंजीवी हो रहा है राजस्थान। डॉ रविन्द्र गोस्वामी, आपका ये जज़्बा प्रशंसनीय है। सीएम का ये ट्वीट 1000 बार से ज्यादा रीट्वीट हो चुका है और लगातार इस पर रिएक्शन आ रहे हैं।
डॉक्टरों की हड़ताल पर सरकार का कहना है प्रदेश में जनता को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जनहित में राइट टू हेल्थ बिल लाया गया है। इसके अंतर्गत इमरजेंसी में इलाज का खर्चा सम्बन्धित मरीज द्वारा वहन नहीं करने की स्थिति में पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
