केन्द्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिन योजनाओं की ब्याज दरों को बढ़ाया गया है, उनमें सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (एससीएसएस), सुकन्या समृद्धि (एसएसवाई) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) जैसी योजनाएं शामिल हैं। हालांकि, पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (पीपीएफ) पर ब्याज दर नहीं बढ़ाई गई है।
इन योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.70 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। ये बढ़ी हुई ब्याज दरें अप्रैल से जून 2023 की तिमाही के लिए लागू होंगी।
