अजमेर जिले में दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में जेल भेजी गई निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब एनडीपीएस मामले में एसओजी ने दिव्या मित्तल को गिरफ्तार है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने दिव्या मित्तल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
जोधपुर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ही दिव्या की जमानत याचिका मंजूर की थी। अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शनिवार को जेल से बाहर आते ही दिव्या को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसको सिविल लाइंस पुलिस थाना लाया गया। आरोप है कि दिव्या मित्तल ने अजमेर एसओजी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए घूस ली थी। इस मामले में अब एसओजी की टीम पूछताछ कर रही है।
अजमेर एसओजी के एएसपी पद पर रहते दिव्या मित्तल पर एक दवा कम्पनी के मालिक से दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप था। इस संबंध में एसीबी ने दवा कम्पनी के मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मित्तल को गिरफ्तार किया था।
