नेचुरल गैस की कीमत तय करने के लिए 2014 की गाइडलाइंस में संशोधन को मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनियों ने सीएनजी-पीएनजी के दाम घटाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अडानी टोटल गैस और महानगर गैसे ने सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बड़ी राहत दी है। सीएनजी 8 रुपये सस्ती हुई है और पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये की कमी आई है। अडानी टोटल गैस लिमिटेड की ओर 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक की कटौती कर दी है। नई कीमतें बीती रात 12 बजे से लागू हो गई हैं।
अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने शुक्रवार को 19 क्षेत्रों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमतें घटने की घोषणा की है। नई दर को अपडेट कर दिया गया है। नेचुरल गैस की कीमतों में ये कमी आज से प्रभावी हो गई। अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने सीएनजी की कीमत को 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत को 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक घटाया है।
एमजीएल की ओर से सीएनजी की संशोधित कीमत 79 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी का प्राइस 49 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। इस कमी के साथ ही सीएनजी पेर्टोल से 49 फीसदी और डीजल से 16 फीसदी सस्ती हो चुकी है, जबकि घरेलू पीएनजी एलपीजी से 21 फीसदी सस्ती हो चुकी है।
सरकार का कहना है कि नए फॉर्मूले से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 10 फीसदी तक की कमी आ जाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बताया था कि घरेलू गैस की कीमतों को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है। अब घरेलू गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के दाम का 10 फीसदी होगी।
