दलाई लामा ने वायरल वीडियो मामले में माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों से पहुंची ठेस के लिए वो उस बच्चे और उसके परिवार से माफी मांगते हैं। दलाई लामा द्वारा एक बच्चे के होठों को चूमने और फिर उसे “अपनी जीभ चूसने” के लिए कहने वाले एक वीडियो से विवाद खड़ा हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बच्चा आध्यात्मिक नेता को सम्मान देने के लिए झुका था, तब उन्होंने उससे ऐसा करने को कहा। इसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
वीडियो में दलाई लामा अपनी जीभ बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं और बच्चे को इसे चूसने को कह रहे हैं। वह वीडियो में नाबालिग लड़के से पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं, क्या आप मेरी जीभ चूस सकते हैं। वीडियो के वायरल होने बाद सोशल मीडिया पर लोग गुस्से को देखते हुए दलाई लामा ने माफी मांग ली।
दलाई लामा ने 2019 में यह कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होगी, तो उसे “आकर्षक” होना चाहिए। दलाई लामा की इस टिप्पणी की दुनिया भर में आलोचना हुई थी। उस समय भी उन्होंने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी.
