माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाते समय आज शाम राजस्थान में उसके काफिले की वैन खराब हो गई। जिससे 3 घंटे तक डूंगरपुर में ही यह वैन खड़ी रही। इस दौरान अतीक अहमद को उसकी हाईटेक वैन से पुलिस ने उतारा। पुलिस का पूरा काफिला इस दौरान रुका रहा।
अतीक ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, आज आप लोगों की वजह से मैं सुरक्षित हूं। मुझे गलत आरोप में फंसाया गया है। मेरे परिवार को इस में न घसीटा जाए। मैं योगी सरकार से विनती करता हूं कि बच्चों और महिलाओं को टारगेट नहीं करना चाहिए।
रास्ते में अचानक काफिले की वैन खराब होने की घटना अतीक को विकास दुबे एनकाउंटर दिला रही थी, इसलिए उसे अपनी जान का खतरा सताने लगा। उसने मीडिया से कहा कि आपकी ही वजह से मैं बचा हूं।
जानकारी के अनुसार रतनपुर व गुजरात के शामलाजी के बीच अतीक के काफिले का एक वाहन खराब हो गया और वह वहीं रुक गया। इस पर काफिला आगे बढ़ गया। काफिला लगभग साढ़े पांच बजे बिछीवाड़ा थाने पर पहुंचा और वहां पर आरोपी अतीक अहमद को थाने में ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात था। वहीं देर शाम शाम को लगभग सात बजे तक आरोपी अतीक अहमद बिछीवाड़ा में ही था।
अतीक अहमद समेत 12 लोगों के खिलाफ प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। जो साबिर नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराया है। उसने अतीक अहमद पर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी, हत्या का आरोप लगाया है। इसी मामले में प्रयागराज पुलिस अतीक को ला रही है।
