आलिया भट्ट रणबीर की पहली गर्लफ्रेंड नहीं हैं। उऩसे पहले रणबीर दीपिका और कैटरीना कैफ को भी डेट कर चुके हैं। हालांकि, दोनों में से किसी को भी रणबीर की मां नीतू कपूर ने कभी पसंद नहीं किया, खासकर कटरीना को। हाल ही में नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। लोगों को लगा कि इस स्टोरी के जरिये उन्होंने रणबीर की एक्स-गर्लफ्रेंड रहीं कटरीना, दीपिका पर सीधा निशाना साधा है। इसी को लेकर अब कटरीना की मां ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे यूजर्स नीतू की स्टोरी का करारा जवाब मान रहे हैं।
नीतू ने अपनी स्टोरी में लिखा था, क्योंकि उसने आपको 7 साल तक डेट किया है, इसका मतलब ये नहीं कि वो आपसे शादी करे ही। मेरे अंकल ने 6 साल तक मेडिसिन की पढ़ाई की, लेकिन अब वो डीजे हैं। बता दें कि कैटरीना और रणबीर ने एक दूसरे को 7 साल डेट किया था। इसके बाद वे अलग हो गए। हर किसी ने नीतू पर सवाल उठाए कि ‘वो अचानक उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड को भला-बुरा क्यों कह रही हैं?
नीतू की स्टोरी का कैतरीना की मां सूजैन ने करारा जवाब दिया। सूजैन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा, मुझे ऐसे संस्कार दिए गए हैं, जहां आप सफाई कर्मचारी को भी वैसे ही इज्जत दो, जैसा कि आप किसी कंपनी के सीईओ को देते हो। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोगों ने सूजैन की काफी तारीफ की है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हर कोई कटरीना की मां की तारीफ कर रहा है।
