राजस्थान को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साथ दिखे। सीएम गहलोत जयपुर में हो रहे कार्यक्रम में मौजूद थे, तो पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से जुड़े। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संबोधन के दौरान अशोक गहलोत पर चुटकी भी ली।
पीएम मोदी ने कहा, मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विशेष आभार जताता हूं, वो अभी राजनीतिक आपाधापी से गुज़र रहे हैं और राजनीतिक संकट होते हुए भी उन्हें इस कार्यक्रम के लिए वक़्त मिल गया। मोदी का इशारा सचिन पायलट की तरफ था, जो अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मंगलवार को एक दिन के अनशन पर बैठे थे। कांग्रेस आलाकमान की ओर से मनाही के बावजूद पायलट के इस कदम को सीएम गहलोत और पार्टी के खिलाफ खुली बगावत के रूप में देखा जा रहा है।.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, अशोक गहलोत जी एक मित्र के नाते मुझपर इतना भरोसा करते हैं। आपका विश्वास मेरी मित्रता की अच्छी ताकत है। एक मित्र के नाते आप जो भरोसा रखते हैं ये अच्छी बात है। पीएम मोदी फिर हल्के फुल्के अंदाज में कहा, कहना चाहता हूं आपके (गहलोत) तो दोनों हाथों में लड्डू है। आप के रेलमंत्री (अश्विनी वैष्णव) और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन दोनों राजस्थान के हैं।
पीएम मोदी ने इसके साथ ही बताया कि वर्ष 2014 से पहले की तुलना में राजस्थान के रेल बजट में 14 गुना की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे में गेज परिवर्तन और दोहरीकरण के जो काम बीते वर्षों में हुए हैं, उनका लाभ राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रों को भी हुआ है। रेलवे लाइनों के साथ साथ रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, शूरवीरों की धरती राजस्थान को आज हमारी सरकार नई संभावनाओं और अवसरों की धरती बना रही है। राजस्थान देश के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है। राजस्थान की कनेक्टिविटी को लेकर बीते वर्षों में जो काम सरकार ने किया है, वो अभूतपूर्व है। केंद्र सरकार राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी लगभग 1,400 किलोमीटर सड़कों पर काम कर रही है। हमारी सरकार राजस्थान में सड़क के साथ ही रेल कनक्टिविटी को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
