बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अपने खिलाफ 2006 में ‘किस’ केस को लेकर दायर एफआईआर रद्द करने की अपील की है। यह केस मीका सिंह के खिलाफ राखी सावंत ने दायर कराया था। एफआईआर को लेकर सिंगर का कहना है कि उनकी राखी से सुलह हो गई है। मीका सिंह और राखी सावंत विवाद काफी पुराना है, लेकिन उस वक्त हुए सरेआम किस से सिंगर और एक्ट्रेस दोनों ने ही खूब सुर्खियां बटोरी थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड सिंगर ने दावा किया है कि राखी और उन्होंने मिलकर अपने मतभेदों को सुलझा लिया है। अब इन दोनों का रिश्ता पहले से काफी सुधर गया है। इसलिए अब इस केस को बंद करा देना चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्ट्रेस राखी सावंत अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में व्यस्त है। उन्हें मीका के खिलाफ दायर की गई एफआईआर को रद्द किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस एएस गडकरी और पीडी नाइक की बेंच को सावंत के वकील आयुष पासबोला ने बताया कि दोनो के बीच सुलह हो गई है और राखी को एफआईआर रद्द करने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि वकील ने बेंच को ये भी बताया कि राखी सावंत का केस रद्द करने की सहमति वाला हलफनामा हाईकोर्ट की रजिस्ट्री से गुम हो गया है। इसके बाद पीठ ने सावंत को एक नया हलफनामा दायर करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है।
उल्लेखनीय है कि 11 जून 2006 को मीका सिंह के जन्मदिन की पार्टी थी। उसमें मीका सिंह ने राखी सावंत को बिना उनकी मर्जी के सभी के सामने जबरन किस कर लिया था। उस घटना का वीडियो और तस्वीरें खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बाद में राखी ने मीका के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। राखी द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर मीका पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़) और 323 (हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में अग्रिम जमानत के लिए मीका एक सेशन कोर्ट में गुहार लगाई थी, जिसे 17 जून 2006 को मंजूर कर लिया गया था।
