राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं के बाद कहा कि केंद्र 50 वर्षों को ध्यान में रहते हुए रेलवे परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसी के तहत राजस्थान के कुल 82 रेलवे स्टेशन को री-डिवेलप करके वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है।
वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर देशवासियों में गजब का उत्साह है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने राजस्थान की जनता को भी सेकंड जनरेशन की उन्नत वंदे भारत ट्रेन दी है। अजमेर से दिल्ली को जोड़ने वाली ये वंदे भारत ट्रेन, राजस्थान की पहली और देश की 15 वीं वंदे भारत ट्रेन है। मंत्री वैष्णव ने कहा कि राजस्थान में रेल कार्यों को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने अधिक बजट का आवंटन किया है। जहां वर्ष 2014 से पहले राजस्थान में रेलवे को एक वर्ष में साढ़े 6 सौ करोड़ के आसपास का बजट मिलता था, वहीं वर्ष 2022-23 में इसे बढ़ाकर साढ़े 9 हजार करोड़ कर दिया है। राजस्थान में करीब 57 हज़ार करोड रुपए के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है।
रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों को री-डवलप किया जा रहा है, जिसमें जयपुर स्टेशन भी शामिल है। राजस्थान के कुल 82 स्टेशन री-डिवेलप होकर वर्ल्ड क्लास बनाये जा रहे हैं। आगामी समय में इन स्टेशनों को भी देखने लोग आएंगे।
