बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त बेंगलुरु के पास कन्नड़ फिल्म ‘केडी’ की शूटिंग करते घायल हो गए। वह बम विस्फोट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनके अनुसार बम विस्फोट के सीन की शूटिंग के दौरान संजय दत्त की कोहानी, हाथ और चेहरे पर चोटें आई। इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
फाइट मास्टर डॉक्टर रवि वर्मा फिल्म के लिए फाइट कंपोज कर रहे थे। घटना की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिल्म उद्योग के सूत्रों के अनुसार यह घटना बेंगलुरु के मगदी रोड़ पर हुई थी। फिलहाल, संजय दत्त चोटों से उबर रहे हैं। इसके बाद फिर से फिल्म के सीक्वेंस सीन की शूटिंग शुरू होगी। केजीएफ चैप्टर 1 और 2 के बाद संजय दत्त एक्शन हीरो ध्रुव सरजा की कन्नड़ फिल्म केडी में एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। ‘केडी’ प्रेम द्वारा निर्देशित है और केवीएन बैनर के तहत निर्मित है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं।
