सतीश कौशिक के निधन ने उनके सबसे करीब दोस्त अनुपम खेर को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। सतीश कौशिक अगर हमारे बीच होते तो आज वह अपना 67वां जन्मदिन मना रहे होते। कौशिक के जन्मदिन को लेकर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है।
अनुपम खेर ने वीडियो के साथ अपने दोस्त के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है कि आज वो उनका शानदार तरीके से जन्मदिन मनाने की कोशिश करेंगे। अनुपम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज बैसाखी के दिन आप 67 साल के हो गए होंगे, लेकिन आपके जीवन के 48 साल तक मुझे आपका जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला। इसलिए मैंने फैसला किया है कि आज शाम को हम आपके जन्मदिन को शानदार तरीके से मनाने की कोशिश करेंगे। शशि और वंशिका के साथ सीट खाली होगी। मेरे दोस्त आओ और हमें जश्न मनाते देखो।
उनके इस वीडियो में अलग-अलग मौकों की उनकी तस्वीरें हैं। इसमें अनिल कपूर की तस्वीरें भी हैं। वीडियो में सतीश के साथ अनुपम खेर, उनका पूरा परिवार, गुलशन कुमार, अनिल कपूर और विवेक अग्निहोत्री नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कई सारी तस्वीरों और शॉर्ट वीडियो को मिलाकर बनाया गया है। वीडियो को देख लोग भावुक होकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। सतीश कौशिक का निधन इसी 9 मार्च को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
