साल 2008 में शुरू हुआ में शुरु हुआ टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगातार टीवी पर प्रसारित हो रहा है और अभी तक भी ये शो हर वर्ग के दर्शक को खूब लुभा रहा है। दर्शकों को सबसे ज्यादा जेठालाल और ‘बबीजा जी’ की केमिस्ट्री अच्छी लगती है। जेठालाल अपनी बीवी दयाबेन से खूब प्यार करते हैं लेकिन फिर भी बबीता जी उनके दिलो-दिगाग पर छाई रहती है। जब भी जेठालाल को मौका मिलता है वह बबीता जी को लाइन मारने से नहीं चूकते। मगर लगता है इस बार नए एपिसोड में जेठालाल की लाटरी लग गई है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नवीनतम एपिसोड में बबीता जी की लॉटरी लग जाती है और वह खुशी के मारे जेठालाल को गले लगा लेती है। इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बबीता जी लाटरी जीतने से इतनी खुश हो जाती हैं कि वह खुशी के मारे जेठालाल से लिपट जाती हैं। बबीता जी जैसे ही जेठालाल से लिपटती हैं, वह इस क्षण पर यकीन नहीं कर पाते हैं। जेठालाल हैरान रह जाते हैं। लेकिन मन ही मन में जेठालाल के लड्डू फूट रहे थे।
इस वीडिया पर फैंस दे अपना रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस लिख रहे हैं कि ”बबीता जी के साथ जेठालाल की भी लाटरी लग गई”। एक यूजर ने कहा, “असली लॉटरी तो जेठालाल की लगी है।” एक यूजर ने कहा, “14 साल का वनवास खत्म हुआ।” एक ने कहा, “दिल गार्डन-गार्डन हो गया।” एक यूजर ने कमेंट किया, “जेठालाल को अब मोक्ष मिल जाएगा।” इस तरह फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
