अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। पांच लाख का इनामी असद उमेश पाल हत्याकांड में कई दिनों से फरार चल रहा था। उसके साथ एक अन्य कुख्यात शूटर गुलाम भी मारा गया है।
असद की एनकाउंटर से कुछ देर पहले ही प्रयागराज में कोर्ट पेशी के दौरान अतीक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुझे 5 मिनट बेटे से मिलने दो, पता नहीं अब उसका चेहरा दोबारा देख पाउंगा या नहीं। बाद में जब असद के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर आई, तो अतीक अदालत के कटघरे में ही रोने लगा। अतीक का छोटा भाई अफरफ भी उसके साथ कटघरे में खड़ा था। अतीक अहमद और अशरफ को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यूपी एसटीएफ ने बताया गया कि अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। इस दौरान झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों की मौत हो गई। उनके पास से विदेश में बने अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वे दोनों मारे गए।
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा, मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। आज इंसाफ हुआ है…पुलिस ने बहुत सहयोग किया। उधर सीएम योगी ने एनकाउंटर में शामिल यूपी एसटीएफ के अधिकारियों की तारीफ की है। साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक में चर्चा की।
