बाड़मेर के असाड़ी गांव में बुधवार को अनुसूचित जाति के युवक की हत्या के विरोध में आज सुबह मौन जुलूस निकाला गया। इससे पहले चौहटन सर्कल पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जयंती समारोह के अन्य कार्यक्रम स्थगित करते हुए लोग मौन जुलूस में शामिल हुए। जुलूस चौहटन सर्कल से रवाना होकर अस्पताल परिसर में दिए जा रहे धरने के स्थन तक पहुंचा।
इस मौन जुलूस में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग और संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से निकला जुलूस अस्पताल परिसर के धरना स्थल पर पहुंचा। जिले के करीब सभी क्षेत्रों से दलित समाज के लोग शामिल हुए।
धरने में शामिल होने के लिए शुक्रवार सुबह से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरे दिन चला। बड़ी संख्या में वाहनों और अन्य साधनों से अनुसूचित जाति के लोग और संगठनों से जुड़े पदाधिकारी राजकीय अस्पताल में चल रहे धरने में शामिल हुए। धरना पिछले तीन दिनों से जारी है। परिजनों और समाज के छह सूत्री मांग पर वार्ताएं हो चुकी है। लेकिन सहमति नहीं बन पाई है।
