गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक और उसके भाई को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, जहां मीडिया के सामने ही किसी अज्ञात शख्स ने दोनों को गोली मार दी। पूरी वारदात कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। अतीक अहमद को उसके भाई के साथ मेडिकल के लिए रात 10.33 बजे ले जाया जा रहा था, तभी भगदड़ मची और पहले अतीक और फिर अशरफ की हत्या कर दी गई। रात 10.36 मिनट पर इन दोनों की मौत की पुष्टि हुई है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद प्रयागराज के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
पूरे शहर में में हाईअलर्ट लागू कर दिया गया है। जिले में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त शुरू हो गई है। हर चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। निकट के जिलों–फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ, बांदा, चित्रकूट से भारी पुलिस फोर्स प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी को प्रयागराज जाने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी एलओ प्रशांत कुमार भी प्रयागराज जा सकते हैं।
बताया जा रहा कि हमलावर बाइक से आए थे। घटनास्थल पर बाइक को राउंडअप किया गया है। कहा जा रहा है कि हमलावर रिपोर्टर बनकर आए थे। फिलहाल एफएसएल की टीम ने कैमरे और माइक को कब्जे में लिया है। प्रदेश के डीजी रंजन द्विवेदी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला अतीक और अशरफ की सुरक्षा में चूक का लग रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। जिन्होंने हमला किया है, वे पकड़े गए हैं।

