सोनी टीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही ऑफएयर होने वाला है। बताया जा रहा है कि जून में इस सीजन का आखिरी एपिसोड शूट होगा। हालांकि फैन्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि शो कुछ समय के लिए ही बंद हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘द कपिल शर्मा शो’ का आखिरी एपिसोड जून में ऑनएयर होगा, जिसके बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। कुछ समय के बाद कपिल शर्मा फिर से इस शो के साथ वापसी करेंगे।
शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सीजनल ब्रेक हर बार शो की टीआरपी के लिहाज से सही बात है। इसके जरिए मेकर्स शो के कंटेंट और कास्ट में भी हेरफर कर पाते हैं। कलाकारों को भी ब्रेक मिल जाता है, जिससे तरोताजा होकर शो में लौटें। लगातार शो के चलने से उबाऊ और नीरस होने के चांस बढ़ जाते हैं। इसीलिए ब्रेक लेना एक सही प्रयोग होता है।
सूत्र ने बताया कि अभी तक शो बंद करने की कोई तारीख फाइनल नहीं हुई है। तैयारी ये है कि मई के आखिर तक वह शूट को समाप्त करेंगे, जिससे जून तक सीजन खत्म हो जाए।
इस बार कपिल शर्मा शो के शो में काफी बदलाव किए गए थे, जिसके तहत इस सीजन में सृष्टि रोड़े का चेहरा नजर आया। इसके अलावा शो से सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा गायब हैं और भारती सिंह और चंदू चायवाला (चंदन प्रभाकर) इस शो को अलविदा कह चुके हैं।
