बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत की खबर है। कई अन्य बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मोतिहारी में एक टैंकर जहरीली शराब बाहर से माफियाओं के द्वारा मंगवाई गई थी। इस शराब को विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय कारोबारियों को भेजा गया और उसी शराब को पीने से तुरकौलिया, पहाड़पुर, हरसिद्धि और सुगौली थाना क्षेत्रों में लोगो की मौत हुई है।
घटना को लेकर मोतिहारी के सिविल सर्जन अंजनी कुमार ने बताया है कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी साफ होगी। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर टीम भेजी गई है।
बिहार में हाल के दिनों में लगातार शराब से मौत हुई है. जिसे लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार टकराव भी देखने को मिले हैं। सारण जिले में पिछले साल जहरीली शराब के सेवन से 40 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद एनएचआरसी ने घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था। दावा किया गया था कि घटना में 70 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन प्रशासन ने आंकड़ों को छिपा लिया था।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने से इनकार करते हुए कहा था कि “जो पिएगा, वह मरेगा ही”। मुख्यमंत्री के बयान का विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया था।
