महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 3 साल हो गए हैं। लेकिन, वो आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि इस सीजन के शुरू होने से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा। क्योंकि उन्होंने पिछले साल ये कहा था कि वो चेन्नई में दर्शकों के सामने खेलकर ही संन्यास लेना चाहेंगे और आईपीएल 2023 फिर से होम-अवे फॉर्मेट पर खेला जा रहा है। धोनी ने खुद अपने संन्यास को लेकर चल रही हवा पर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया कि वो रिटायरमेंट को लेकर क्या सोच रहे हैं.।
हाल ही में धोनी से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े एक इवेंट में आईपीएल से संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर धोनी ने कहा था, अभी इस पर फैसला (रिटायरमेंट) लेने के लिए काफी वक्त है। हमें आईपीएल 2023 में काफी मैच खेलने हैं और अगर अभी मैं कुछ कहता हूं तो कोच दबाव में आ सकते हैं।
ऐसे में हो सकता है कि धोनी जबतक सीएसके में नई लीडरशिप तैयार नहीं होती है, तब तक लीग का हिस्सा बने रहे हैं। वो अगर ऐसा करते हैं तो उनके और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस जरूर खुश होंगे।
आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत हार से हुई है। सीएसके अपना पहला मैच गुजरात से हार गई थी। इसके बाद टीम ने वापसी की और लखनऊ सुपर जायंट्स तथा मुंबई इंडियंस को हराया। हालांकि, पिछले मैच में जरूर टीम को राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा है।
