अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा के घर के पास आज बम फेंका गया। यह घटना प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में हुई है। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है, 30-32 साल के लड़कों ने बमबाजी की है। कुछ दिन पहले ही विजय मिश्रा ने जान को खतरा की आशंका जताई थी।
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद-अशरफ की टीवी कैमरों के सामने हत्या कर दी गई। यह घटना 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे की है।
पुलिस ने वकील मिश्रा के घर के पास बम फेंकने के मामले में बताया कि कटरा में गोबर वाली गली में बम चला है। पुलिस ने पता किया कि हर्षित सोनकर का आकाश सिंह छोटू रानू व रौनक यादव के साथ कुछ विवाद हुआ था। इसी के चलते हर्षित सोनकर ने आकाश व रौनक पर देसी बम से हमला कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वकील विजय मिश्रा पर बमबाजी की खबर गलत है।
हालांकि वकील विजय मिश्रा का कहना है अगर बदमाश पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करा सकते हैं तो वे मेरी भी जान के पीछे पड़ सकते हैं।
