राजस्थान के चूरू शहर में एक युवती अपनी शादी की जिद को लेकर आज पुलिस थाने पहुंच गई। उसका कहना था कि वह अपने पड़ोसी युवक से बेइंतहा प्यार करती है। उसने खुद की सुरक्षा की गुहार भी लगाई।लड़की की हरकतें देखकर पुलिस सकपका गई। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर पुलिस उपाधीक्षक थाने पहुंचे। उन्होंने युवती के परिजनों और युवक को बुलाया। फिर समझा बुझाकर उनको वापस भेजा।
सदर थाना पुलिस के अनुसार युवती जेबुन्निसा चूरू शहर के वार्ड नंबर 13 की रहने वाली है। वह अपनी शादी और सुरक्षा की गुहार लेकर आज सदर थाने पहुंची। 23 वर्षीय इस युवती का कहना था कि वह पड़ोस में रहने वाले मनीष को बचपन से जानती है। दोनों में दोस्ती भी है। बीते 5 साल से वह मनीष से प्रेम करती है। उसने जब अपने परिजनों को इस बारे में बताया तो उन्होंने इस रिश्ते से इंकार कर दिया। अब उसके परिजन उसकी दूसरी जगह शादी करना चाहते हैं।
युवती का कहना था कि उसके घर वालों ने धमकी दी है कि यदि इस युवक से शादी की तो जान से मार देंगे। इसके बाद वह सुरक्षा के लिए सदर थाने पहुंची। डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने सदर थाने पहुंचकर युवती के परिजनों और युवक को सदर थाने बुलाया। युवती को उसके परिजनों ने समझाइश भी की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस चाक चौबंद रही।
पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए। उसने बयान में अपनी मर्जी से युवक से शादी करने की बात कही। युवती नौवीं कक्षा तक पढ़ी हुई है। मनीष अपना निजी व्यवसाय करता है। मनीष ने बताया कि वह भी युवती से शादी करना चाहता है। सदर थाना पुलिस ने युवक और युवती के बयान दर्ज कर दोनों परिवारों को पाबंद किया है।
