गुजरात के पाटन इलाके के एक वायरल हो रहे वीडियो में अनोखा नजारा देखने को मिला है। प्रदेश के मशहूर गायक कीर्तिदान गढ़वी के भजन कार्यक्रम के इस वीडियों में लोग पैसे की जगह रोटियां चढाते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गुजरात के रोटलिया हनुमान मंदिर में आयोजित गढ़वी के भजन कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए लोग टिकट की जगह रोटियां लेकर पहुंचे। इससे गायक कीर्तिदान गढ़वी के चारों तरह रोटियों का ढेर लग गया। गायक गढ़वी अपने कार्यक्रमों में नोटों की बारिश के लिए भी जाने जाते हैं। अक्सर उनके कार्यक्रमों में श्रोता नोटों की बारिश करने नजर आते हैं।
रोटलिया हनुमान मंदिर गढ़वी के भजन कार्यक्रम में लोगों से टिकट की जगह रोटियां लाने की अपील की गई थी। लिहाजा कार्यक्रम में नोटों की बारिश की जगह रोटियों की बारिश भी की गई। बताया जा रहा है कि आयोजकों ने कार्यक्रम में एक रोटला यानी मोटी रोटी या 10 रोटली यानी पतली चपातियां लाने वाले लोगों को प्रवेश दिया। कार्यक्रम के शुरू होने के कुछ ही देर बाद मंच रोटियों से भर गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन का मकसद गली के कुत्तों एवं अन्य जानवरों के लिए भोजन जुटाना था। लोगों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर शिरकत की।
