कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने सर्विलांस बढ़ाने, आईएलआई और सारी के मरीजों पर नजर रखने, पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल की जांच और हॉस्पिटल इंफ्रा को दुरुस्त करने के सुझाव दिए हैं।
जिन 8 राज्यों को चिठ्ठी लिखी गई है, उनमें उत्तरप्रदेश (1 जिले में पॉजिटिव दर 10 फीसदी से ज्यादा) तमिलनाडु (11 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा), राजस्थान ( 6 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10फीसदी से ज्यादा), महाराष्ट्र ( 8 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा), केरल ( 14 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा), कर्नाटक व हरियाणा ( 12-12 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा) और दिल्ली (11 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा) शामिल हैं।
