इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में खेल रही आरसीबी टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। चंडीगढ में टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी, उसी होटल में तीन हिस्ट्री शीटरों ने भी कमरे बुक कराए थे। तीनों वहां आराम से रह भी रहे थे। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई चंडीगढ़ की आईटी पार्क पुलिस ने की है। जिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके खिलाफ फायरिंग समेत कई केस दर्ज है। तीनों का आईपीएल टीम के होटल से गिरफ्तार होना बेहद गंभीर मामला है। मोहाली में गुरुवार (20 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में आरसीबी 24 रनों से जीती थी। मैच के लिए आरसीबी के विराट कोहली समेत कई नामी खिलाड़ी आईटी पार्क स्थित एक होटल में ठहरे थे।
पुलिस को पता चला कि इसी होटल में हिस्ट्री शीटर अपराधी भी कमरा बुक करा कर ठहरे हुए हैं। एसएचओ आईटी पार्क रोहताश यादव की तत्परता से देर रात 10:30 बजे तीनो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जीरकपुर के रॉयल स्टेट के रहने वाले रोहित (33), चंडीगढ़ बापूधाम कॉलोनी निवासी मोहित भारद्वाज (33) औऱ झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले नवीन के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्र के अनुसार होटल की चौथी और पांचवी मंजिल पर क्रिकेट टीम ठहरी हुई थी। पांचवी मंजिल पर विराट कोहली समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों के कमरे थे। चौथी मंजिल पर टीम के साथ आया स्टाफ रुका हुआ था। पुलिस ने आरोपियों को होटल की तीसरी मंजिल पर बुक किए गए उनके कमरे से गिरफ्तार किया। आरोपी दोपहर करीब 1:30 बजे होटल में पहुंचे थे। बुकिंग 1 दिन की कराई गई थी। शुक्रवार को क्रिकेट टीम के जाने के साथ ही आरोपियों ने भी होटल का कमरा छोड़ देना था।
