प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का एक और मामला सामने आया है। पीएम मोदी शनिवार 25 मार्च को कर्नाटक के दौरे पर थे। जहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद बेंगलुरु में रोड-शो किया। इसी दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के समापन पर कर रहे रोड शो में एक शख्स उनका सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनकी ओर दौड़ते हुए आने लगा। अनजान शख्स को पीएम की ओर आते देख सुरक्षा में तैनात जवान तुरंत सक्रिय हुए। उस शख्स को हिरासत में लेकर सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
इससे पहले जनवरी में कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। तब पीएम मोदी युवा महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वे रोड शो कर रहे थे, तभी एक युवक दौड़ता हुआ उनकी कार के गेट तक पहुंच गया और उन्हें माला पहनाने की कोशिश करने लगा। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने युवक को फौरन रोक लिया था।
