आरक्षण को लेकर चार समाजों–माली, कुशवाहा, सैनी और शाक्य के आदोलन में फूट पड़ गई है। जेल से आज ही रिहा हुए समाज के नेता मुरारी लाल सैनी ने प्रदर्शन वाले स्थान पहुंच कर ऐलान किया कि आंदोलन अभी जारी रहेगा। मगर धरना-प्रदर्शन अब हाईवे से 500 मीटर दूर अरोदा गांव में होगा। इस बात के लिए आंदोलनकारी तैयार नहीं हुए औऱ हाईवे पर ही बैठे रहे। इस बीच, खबर है कि सीएम से वार्ता करने आंदोलनकारियों का प्रतिनिधि मंडल जयपुर रवाना हो गया है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल होने को लेकर भी काफी देर तक माथापच्ची होती रही।

सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी समेत 16 लोग आज जेल से रिहा होकर सीधे धरना स्थल पर पहुंचे थे। वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा, अगर सरकार 12 फीसदी आरक्षण पर फैसला नहीं लेगी तो यह आंदोलन हम आगे भी जारी रखेंगे।
दोपहर 1:00 बजे मुरारी लाल सैनी समेत 16 लोगों को भरतपुर की सेवर और करौली जेल से रिहा किया गया था। धरनास्थल पर सैनी ने आंदोलन को हाईवे से उठकर अरोरा में स्थानांतरित करने का ऐलान किया , जिसे आंदोलन में भाग ले रहे लोगों ने मानने से इंकारकर दिया।