राजस्थान सरकार एक तरफ महंगाई राहत शिविर लगाकर जनता को राहत देने का काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उसने जनता से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली बिल में करंट देने का काम भी कर दिया है। प्रदेश में मई माह का बिजली बिल बढकर आएगा। ऊर्जा विभाग उपभोक्ताओं से 45 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूलेगा। इसके लिए डिस्कॉम ने आदेश जारी कर दिए है।
ऊर्जा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की द्वितीय तिमाही के लिए फ्यूल सरचार्ज की दर 45 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित की है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को 45 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाने होंगे। इसके पीछे विभाग पिछले महीनों के बकाया सरचार्ज लेने के साथ विद्युत खरीद की दर अधिक होने व कोयला महंगा होने को कारण बता रहा है।
ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव व अध्यक्ष डिस्कॉम्स भास्कर.ए. सावंत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की द्वितीय तिमाही जुलाई से सितम्बर, 2022 के लिए विद्युत विनियामक आयोग द्वारा निर्धारित गणना प्रक्रिया के अनुसार उपभोक्ताओं से वसूली योग्य फ्यूल सरचार्ज की राशि 45 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। यह राशि पिछली तिमाही अप्रेल, 2022 से जून, 2022 के उपभोग पर वसूल की जानी है।
सावंत ने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं की ओर से उपभोग की गई विद्युत पर वसूल किए जाने वाले फ्यूल सरचार्ज की राशि को सरकार अनुदान के रुप में वहन करेगी। इससे प्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज की राशि का कोई भार नहीं पड़ेगा। 50 यूनिट प्रतिमाह विद्युत का उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के ऊपर आने वाले फ्यूल सरचार्ज के भार को भी सरकार वहन करेगी।
