आईपीएल में लगातार पांच छक्के लगाकर हारी हुई बाजी पलटकर अपनी टीम केकेआर को जिताने वाले रिंकू सिंह जहां हीरो बन गए हैं, वहीं उनके हाथों पांच छक्केे खाने वाले गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल को गहरे सदमे में हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या के अनुसार, यश दयाल बीमार हैं। उनका वजन भी 8 से 9 किलो कम हो चुका है।
कल मुंबई पर गुजरात की जीत के बाद जब कप्तान पांड्या से पूछा गया कि क्या केकेआर के एक खराब ओवर से यश दयाल का आईपीएल करियर खत्म हो गया? इस पर पांड्या ने बताया कि यश दयाल फिलहाल बीमार हैं। उनका वजन भी 8 से 9 किलोग्राम कम हो गया। वह पिछले दस दिन से बीमार चल रहे हैं। हालांकि मेहनत पूरी कर रहे हैं। जल्द ही टीम में उनकी वापसी होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में पहले बताया गया था कि उस मैच के बाद यश की मां को भी गहरा आघात लगा था। उन्होंनें खाना तक छोड़ दिया था। हालांकि परिवार के सदस्यों के समझाने पर वह थोड़ा संभल गईं। समझ सकते हैं कि उस मैच के बाद यश और उनके परिवार पर कितना गहरा असर हुआ है? ऐसे में अब उम्मीद करेंगे कि यश दयाल उस मैच की काली यादों को भुलाकर जल्द वापसी करेंगे।
9 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच सांस रोक देने वाला यह मैच बेहद रोमांचक हो गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रन की दरकार थी। उमेश यादव ने पहली गेंद पर एक रन लेते हुए रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी तो 5 गेंदों पर 28 रन जरूरत थी यानी हर गेंद पर सिक्स। और रिंकू सिंह ने 5 गेंदों पर पांच छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को हक्का—बक्का कर दिया।
