अपराध के खिलाफ राजस्थान पुलिस का डबल अटैक जारी है। एक ओर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है, दूसरी ओर पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने भी अपराधियों में खौफ पैदा करने का अभियान छेड़ रखा है। सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस की ओर से पोस्ट किए जा रहे पोस्टरों में फिल्मी डायलॉग का सहारा लिया गया है। इनके जरिए पुलिस के अपराध को मिटाने के मंसूबे और पुलिस कार्रवाई से चारों खाने चित्त हो रहे अपराधियों की बात को सामने लाया जा रहा है।
इसी कड़ी में प्रदेश पुलिस ने शनिवार को एक और पोस्टर अपलोड किया है। जिसमें लिखा है कि अब रूल पुष्पा का नहीं, काननू का चलेगा। पुलिस के आगे अब अपराधी झुकेगा भी और टूटेगा भी। साथ ही ट्वीट किया कि राजस्थान पुलिस अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले भी पुलिस अपने ट्विटर हैंडल पर चार पोस्टर शेयर कर चुकी है। शुक्रवार को शोले फिल्म का पोस्टर दिखाया गया था, जिसमें लिखा था ‘गब्बर सिंह ये हाथ नहीं कानून का फंदा है..। 27 अप्रैल को शेयर किए गए पोस्टर में वास्तव फिल्म के रघु (संजय दत्त) और डेढ़ फुटिया को सलाखों के पीछे दिखाया गया है। साथ ही लिखा- ‘रघु और डेढ़ फुटया की हो या फिर हो भीखू म्हात्रे और सत्या की जोड़ी, बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने है तोड़ी।
इसी प्रकार 26 अप्रैल को शेयर किए पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्द्की की तस्वीर लगाई गई थी। इसमें लिखा गया था, जुर्म की दुनिया से दूर हो रहे बदमाश, बोल रहे…। इस पोस्टर में गैंग्स ऑफ वासेपुर के फैजल (नवाजुद्दीन सिद्द्की) की तस्वीर को यह कहते हुए दिखाया गया, ‘ना बाप का, ना दादा का, ना भाई का, अब किसी का बदला नहीं लेगा रे…’। करीब डेढ साल से राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स पर बड़े रोचक तरीके से इस तरह की मुहिम चला रही है। इसमें फिल्मी गानों, शायरी, पंचलाइन, संवादों आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्व में होली, न्यूईयर, फ्रेंडशिप डे जैसे मौकों पर पुलिस की ओर से ऐसे प्रयोग किए गए हैं।
