भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना आज 8वें दिन भी जारी रहा। पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने लिए इंसाफ की मांग उठाई। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा, हमारी लड़ाई ऐसे ही जारी रहेगी। उन्होंने कहा, फेडरेशन इस आंदोलन को दूसरा रूप देना चाहती है, लेकिन हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। पहलवानों ने स्पष्ट किया कि हम किसी तरह का कोई कब्जा संघ पर नहीं चाह रहे हैं। बस यह एक तरह की नरेटिव सेट करने की कोशिश हो रही है की हम संघ पर अपनी मोनोपोली चाहते हैं।
पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात तो करोड़ों लोगों बैठकर सुन रहे हैं। हमारे साथ भी करोड़ों लोग हैं। हमारे समर्थन के लिए भी देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। यह हमारी ताकत है। प्रधानमंत्री को भी हमारे मन की बात भी सुननी चाहिए, ताकि हमें इंसाफ मिल सके। बजरंग पुनिया ने कहा, बृजभूषण ने कौन सा बड़ा काम किया जो उसे फूल माला पहनाई जा रही है। उससे बड़ा अपराधी हिंदुस्तान में कोई नहीं है। किसी खिलाडी का नहीं, बल्कि बृजभूषण का आपराधिक रिकॉर्ड है।
इधर, पहलवानों के आरोपों की जांच करने वाली भारतीय ओलंपिक संघ की सात सदस्यीय समिति के सदस्य पूर्व भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और अब पहलवानों को अपने अभ्यास पर ध्यान देना चाहिए।
इसबीच, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी 7 महिला शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा दी है। अब ये सातों पहलवान दिल्ली पुलिस के संगीनों के साए में रहेंगी। दिल्ली पुलिस ने सभी 7 महिला शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करने के लिए संपर्क किया है और जल्द ही बयान दर्ज किए जा सकते हैं।
