सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टरों में गिने जाने वाले मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्विन 2 (पीएस-2) ने रिलीज के दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये कमा लिए और कुल कमाई 56 करोड़ रुपये पहुंच गई है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट कर इन आंकड़ों की जानकारी दी है। लाइका प्रोडक्शन के ट्वीट के अनुसार फिल्म वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। हिंदी में फिल्म की कमाई 14.42 प्रतिशत रही।
भारत में भले ही फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन फिल्म विदेश के सिनेमाघरों में अच्छा व्यापार कर रही है। इस फिल्म का पहला पार्ट खूब हिट रहा था। इसके बाद प्रोडक्शन ने फिल्म के दूसरे पार्ट के बनाने की भी घोषणा की थी। दूसरे पार्ट ने दो दिनों में 100 करोड़ रुपये कमाए हैं।
फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, त्रिशा, सोभिता धुलीपाला और जयम रवि जैसे सितारों ने एक्टिंग की है। काल्कि कृष्णामूर्ति के उपन्यास पर फिल्म बनाई गई है। फिल्म समीक्षकों ने पीएस-2 की खूब तारीफ की है। फिल्म को कई समीक्षकों ने 4 स्टार रेटिंग दी है।
मणिरत्नम की ये फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है। ‘पोन्नियिन सेल्वन’ का तमिल भाषा में मतलब होता है ‘कावेरी का बेटा’। 900 से 950 ईसवी में दक्षिण भारत में चोल साम्राज्य था। ये दक्षिण भारत के सबसे शक्तिशाली साम्राज्यों में से एक रहा है। इसी साम्राज्य की कहानी फिल्म में बताई गई है।
