झारखंड के खूंटी जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 10 छात्राओं ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल की है। अब ये छात्रएं जेईई एडवांस की तैयारी करेंगी।
इस स्कूल के मेधावी छात्राओं को आईएएस और खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन ने कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई थी। शैक्षणिक सत्र 2021-23 के दूसरे चरण में इंजीनियरिंग के लिए 18 और मेडिकल के लिए 39 छात्राएं तैयारी में जुटी थीं। इसमें से इंजीनियरिंग की 10 छात्राओं ने जेईई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जेईई मेन सत्र-2 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बधाई दी है।
जेईई मेंस क्वालीफाई करने वाली छात्राओं में एलिसा हास्सा, सोहनी बाखला, एजेंल सियोन टोपनो, मेरी कण्डुलना, सरस्वती कुमारी, सुचिता सुरीन, पुष्पा कण्डुलना, संतोषी कुमारी, श्रुति कुमारी और निशा कुमारी शामिल हैं। सफल होने वाली इस छात्राओं को अब खूंटी जिला प्रशासन की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी में जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। ताकि इन छात्राओं को देश के अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में इन छात्रों को शुभकामनाएं और बधाई हुए अपने ट्वीट में कहा, शानदार! झारखंड की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। आपने साबित कर दिया है कि आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
