ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे थे, लेकिन पुणे पुलिस ने आकर कॉन्सर्ट बंद करा दिया। पुलिस ने कॉन्सर्ट की समयसीमा खत्म होने पर स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से भी रोक दिया। इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को रात 10 बजे के बाद की परमिशन नहीं मिली थी, जिसके चलते पुलिस ने इस बंद करा दिया।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार 30 अप्रैल को पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में एआर रहमान ने एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया। भारी तादाद में लोग इस कॉन्सर्ट में शामिल हुए। अपनी जादुई आवाज से एआर रहमान ने ऑडियंस को बांधे रखा था। तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कॉन्सर्ट को बीच में ही रुकवा दिया। एक पुलिस अधिकारी ने स्टेज पर चढ़कर इशारा करते हुए एआर रहमान के इस कॉन्सर्ट को रोकने के लिए कहा। प्रोग्राम बंद कर रहमान स्टेज के पीछे चले गए। बंडगार्डन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने कहा- चूंकि रात 10 बजे की समय सीमा बीत चुकी थी, हमने उनसे (एआर रहमान) और अन्य कलाकारों से शो बंद करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देशों का पालन किया और शो को बंद कर दिया। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
