आईपीएल के 1000वें मैच को लेकर खेल प्रेमियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल के विकेट और अंतिम ओवर में अनुभवी तेज गेंदबाज जेसन होल्डर के लगातार तीन फुल टॉस बॉल फेंकने पर सोशल मीडिया में बवाल मचा गया है। कुछ फैंस इस मैच को फिक्स करार दे रहे हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में शुरू से मजबूत स्थिति में नजर आ रही राजस्थान रॉयल्स आखिरी ओवर में जीता हुआ मैच हार गई। इस मैच में तूफानी बल्लेरबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल के विकेट और अंतिम ओवर में अनुभवी तेज गेंदबाज जेसन होल्डर का लगातार तीन फुल टॉस बॉल फेंकना, जिनपर तीन छक्के पड़े थे पर सवाल उठ रहे हैं।
मैच में एक समय राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही फाइट में थे। लेकिन, जैसे ही सूर्यकुमार यादव आउट होकर पवेलियन लौटे तो मैच पर राजस्थान रॉयल्स की पकड़ मजबूत हो गई। आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी। कप्तान संजू ने अनुभवी जैसन होल्डर को गेंद थमाई। होल्डर ने विस्फोटक बल्लेकबाज टिम डेविड के सामने तीनों गेंद फुल टॉस फेंकी और टिम ने लगातार तीन छक्के जड़कर मुंबई को हारा हुआ मैच जिता दिया। इसके बाद रोहित भी अंपायर से कुछ बात करते नजर आए। इसे लेकर अब फैंस मैच फिक्सिंग के आरोप लगा रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स की पारी में यशस्वी जायसवाल 124 रन बनाकर गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे। अंतिम ओवर में गेंदबाज अरशद खान ने चौथी गेंद फुलटॉस फेंकी तो यशस्वी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में खेल बैठे और अरशद ने अपने फॉलो थ्रो में कैच पकड़ लिया। ये बॉल कमर से ऊपर नजर आ रही थी।
ऑन फील्डर अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली, लेकिन थर्ड अंपायर ने हैरान करने वाला फैसला देते हुए गेंद को सही करार दे दिया। वहीं रिप्ले में गेंद कमर से हल्की ऊपर जाती दिख रही थी। अंपायर के इस फैसले को लेकर फैंस ने सवाल उठा दिए हैं और मैच को फिक्स बताते हुए अंपायर की जमकर आलोचना हो रही है।
