लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीते सोमवार को आईपीएल 2023 के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर में तीखी नोंकझोंक हुई। इस घटना पर यूपी पुलिस ने चुटकी ली है।
यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर ट्वीट किया है। पोस्टर में विराट और गंभीर के बीच बहस की तस्वीर लगाकर लिखा है–कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें। पुलिस ने बहस से परहेज करने की बात भी लिखी हैं।
2 मई को किए गए इस ट्वीट को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। हजारों लोगों ने इसे री-ट्वीट भी किया है।
