अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होने से पहले से ही इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है। लोग फिल्म की कहानी को फर्जी बताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं। इसके चलते केरल के कई जिलों में फिल्म की स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया गया। हालांकि फिल्म को पीएम मोदी का समर्थन मिला गया है।
कोच्चि के लुलु मॉल और सेंटर स्क्वायर मॉल के थिएटर मालिकों ने फिल्म का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इसी तरह कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, कन्नूर और वायनाड जिलों के सिनेमाघरों ने भी फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है। थिएटर मालिकों ने वितरकों के साथ केरल में 50 स्क्रीनों पर फिल्म दिखाने के लिए समझौता किया था, लेकिन कई रिलीज से ठीक पहले पीछे हट गए। एर्नाकुलम जिले में केवल तीन थिएटर इस फिल्म को प्रदर्शित कर रहे हैं।
हालांकि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ए सर्टिफिकेट जारी किया है। बोर्ड ने फिल्म के 10 सीन को हटाए भी हैं, फिर भी फिल्म का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसबीच, केरल हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। कोर्ट ने आदेश जारी करने से पहले फिल्म का ट्रेलर देखा था। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस फिल्म में इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है. बल्कि इराक और सीरिया के बारे में दिखाया गया है। फिल्म में मुस्लिम धर्म पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है. बल्कि आईआसआईएस की कहानी दिखाई गई है।
इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस फिल्म के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा, आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘केरल स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा है। केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है।
