राजस्थान के धौलपुर में एक युवक का शव जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया।
सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया शुक्रवार को स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि युवक का शव जंगल में सिर कुचली हुई अवस्था में पड़ा है। उन्होंने बताया युवक के सिर को कुचलकर हत्या की गई है।
मृतक की शिनाख्त रामचंद्र (28) पुत्र भरत लाल निवासी भिंडी पुरा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक रामचंद्र के खिलाफ सरमथुरा थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिस मामले में वह हाल ही में जमानत पर छूटकर घर आया था। उन्होंने बताया कि मामला संभवतः रंजिश का है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।
