उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग की टीम ने बेहद फिल्मी अंदाज में गैलेंट ग्रुप कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की। पिछले हफ्ते आय़कर विभाग की उत्तर प्रदेश विंग ने गैलेंट ग्रुप ऑफ कंपनीज पर छापेमारी की किसी को भनक न लगे, इसके लिए विंग ने जोरदार प्लानिंग की। अपनी गाड़ियों की पहचान को छुपाने के लिए आयकर विभाग ने उनपर श्री राम जानकी यात्रा के पोस्टर लगाए हुए थे।
बैनर पर लिखा था– यात्रा अयोध्या से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी, नेपाल में जनकपुर और बिहार में सीतामढ़ी जैसे क्षेत्रों से गुजरेगी। इसके बाद विंग की टीमों ने गैलेंट ग्रुप ऑफ कंपनीज और उसके प्रमोटर्स, कर्मचारियों, हवाला ऑपरेटर्स और अन्य पर छापा मारा। गैलेंट ग्रुप में गैलेंट इस्पात लिमिटेड, गैलेंट मैटल लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये स्पंज आयरन, टीएमटी बार का निर्माण करती हैं। सूत्रों के अनुसार पोस्टर ने आयकर अधिकारियों के मूवमेंट को छिपने में मदद की और टीम ने सफलतापूर्वक छापेमारी को अंजाम दिया। छापेमारी में 600 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेनदेन का ब्यौरा पाया गया। आयकर टीमों ने यूपी, दिल्ली, गुजरात, कोलकाता, बिहार और एनसीआर में 60 से अधिक परिसरों में छापे मारे।
