राजस्थान वन विभाग चार जगहों पर जंगल सफारी शुरू करने जा रहा है। इनमें उदयपुर का जयसमंद, झुंझुनूं का बीड, मनसामाता और खेतड़ी बंसियाल क्षेत्र शामिल हैं।
वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त शासन सचिव शिखर अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 मई को विश्व जैव विविधता दिवस पर उदयपुर के जयसमंद और झुंझुनूं के बीड में सफारी की शुरुआत कर दी जाएगी। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर मनसामाता और खेतड़ी बंसियाल में भी जंगल सफारी शुरू करने के प्रयास हो रहे है।
वन विभाग ने सफारी शुरू करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। विश्व जैव विविधता दिवस पर और उसके बाद जंगल सफारी का आगाज कर दिया जाएगा।
